Fri. Nov 22nd, 2024

लखनऊ : उत्तरप्रदेश दावों में रामराज्य बन चुका है पर हकीकत में उत्तरप्रदेश अपराध का गढ़ है, गुंडों का राज है जो हर दिन भेष बदल बदल कर सामने आता है और उन अपराधियों, गुंडों, हत्यारों औऱ बलात्कारियों के सामने UP पुलिस लाचार, बेबस और असहाय दिखती है। विकास दुबे की वजह से कानपुर पहले से ही चर्चाओं में था लेकिन अब
लैब टेक्नीशियन संजीत यादव के अपरहण और हत्या के बाद उत्तरप्रदेश में गुंडाराज की एक बार चर्चा शुरू हो गई है। जिसके बाद रिटायर्ड IAS अफसर सूर्या प्रताप सिंह ने उत्तरप्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग करते हुए #PresidentRuleInUPका ट्वीटर ट्रेंड शुरू किया।
जो देखते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। खबर लिखें जाने तक इस ट्रेंड पर अब तक 68 हज़ार से अधिक लोग ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके है।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1286536260492828672?s=19

रिटायर्ड IAS अफसर सूर्या प्रताप सिंह ने ट्विटर पर इस हैशटैग पर लोगों से ट्वीट करने की अपील करते हुए लिखा ” आज #PresidentRuleinUP हैशटैग पर ट्वीट कर जनता अपनी ताकत दिखाएगी। मैं सूर्यप्रताप सिंह रिटायर्ड IAS अफसर आप सभी की मदद माँग रहा हूँ। आप देश में कहीं भी हों, उत्तरप्रदेश में व्याप्त जंगलराज के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएँ मुखर होकर। असहाय मीडिया से उम्मीद करना बेइमानी है।

इनकी अपील के बाद इस ट्रेंड पर ट्वीट करने वालों का तांता लग गया। समाजवादी पार्टी के MLC आंनद भदौरिया ने इस ट्रेंड पर ट्वीट करते हुए लिखा ” पता है आज कल यूपी अपहरण,हत्या,बलात्कार,फिरौती,गुण्डागर्दी,लूट,
डकैती आदि आदि नामों से पहचाना जाता है !
#PresidentRuleinUP

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *