खबर अड्डा ब्यूरो :- आईपीएल 2018 अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइज हैदराबाद को 2 विकेट से हरा कर फ़ाइनल में जगह पहले ही पक्की कर ली है। एलिमिनेटर में KKR ने राजिस्थान रॉयल्स पर 25 रनों से जीत हासिल की है। अब फाइनल में पहुँचने के लिए क्वालीफायर में हैदराबाद और KKR एक दूसरे से भिड़ेंगे।
हैदराबाद के लिए हमेशा जीत के हीरो रहे है राशिद खान। जिन्होंने हर बल्लेबाज को संकट में डाला है। लेकिन KKR के एक बल्लेबाज पर राशिद का वार बेअसर रहा है। क्योंकि KKR के टॉप आर्डर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा पर राशिद खान की फिरकी अब तक चली नहीं है। अबतक उथप्पा ने राशिद की 31 बॉल खेली है जिसमे 58 रन बनाए है। और हैदराबाद के लिए सबसे चिंता की बात यह है कि राशिद खान ने उथप्पा को अब तक आउट भी नही किया है। KKR को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो ऐसे में बल्लेबाजों को चलना होगा है। ऐसे में राशिद के सामने उथप्पा का रिकॉर्ड हैदराबाद के लिए मुसीबत बन सकता है।
गौरतलब है कि हैदराबाद ने IPL2018 में अपने ज्यादा तर मैच गेंदबाजी के बलबूते पर जीते है। यह टीम 130 रनों को भी डिफेंड करने की ताकत रखती है। ऐसे में KKR को हमेशा हैदराबाद के गेंदबाजी पर हावी रहना पड़ेगा। आपको बता दे कि KKR और SRH के बीच आज का मुकाबला शाम 7 बजे से ईडन गार्डन में खेला जाएगा। जो टीम यह मैच जीतेगी उसका मुकाबला 25 मई को IPL2018 के फाइनल में चेन्नई से होगा।
loading...