भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा आखरी मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। लेकिन रोहित शर्मा की आतिशी नाबाद शतकीय पारी के सामने इंग्लैंड पूरी तरह से पस्त नज़र आई।
भारत ने ब्रिस्टल के कंट्री क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब पर 2-1 के अंतर से कब्जा जमा लिया। भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड ने जेसन रॉय (67) , जोस बटलर (34), एलेक्स हेल्स (30) और जॉनी बेयरस्टॉ (25) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 100), कप्तान विराट कोहली (43) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 33) की पारियों की बदौलत 18.4 ओवर्स में 201-3 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।