नई दिल्ली : इस वक्त की एक बड़ी खबर यह है कि जी न्यूज ने देश से माफी माँगी है ज़ी न्यूज़ ने जमात के खिलाफ गलत खबर चलाया था। ज़ी न्यूज़ ने खबर चलाया था कि अरुणाचल प्रदेश में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह सभी जमात से ताल्लुक रखते है। लेकिन अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने ज़ी न्यूज़ के झूठ की पोल खोल कर रख दी। अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने जी न्यूज को लताड़ते हुए कहा कि ज़ी न्यूज़ फेक और गलत खबर चला रहा है जबकि सच यह है कि अरुणाचल प्रदेश में केवल 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उसका संबंध जमात से नहीं है।
https://youtu.be/gvfeLzxWtb0
अरुणाचल प्रदेश के इस खुलासे के बाद फेक और झूटी खबर चलाने वाली ज़ी न्यूज़ ने देश से माफ़ी मांगी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी ज़ी न्यूज़ कई गलत और फेक खबर चला चुका है जिसे लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस उसे कई बार बेनकाब कर चुकी है। लेकिन अब तक की बड़ी खबर यह है कि ज़ी न्यूज़ ने गलत खबर चलाने की वजह से देश से माफ़ी मांगा है। कहा यह जा रहा है कि देश भर में मीडिया और उसके बड़े बड़े दलाल पत्रकारों के खिलाफ हो रहे FiR से डर कर ज़ी न्यूज़ ने माफ़ी माँगी है। वहीं दूसरी तरफ मीडिया द्वारा फेक खबर चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है यह अर्ज़ी जमीयत उलेमा हिन्द ने दायर किया है। ज़ी न्यूज़ के माफी मांगने के बाद अब साफ लग रहा है कि झूटी खबर फैलाने वालों की खैर नहीं है।
https://youtu.be/n1uxnU-bDzM