नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) से निकासी की सीमा तय कर दी है. RBI के इस आदेश के बाद अब ग्राहक 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे. RBI के अनुसार फिलहाल यह रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लगी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग करते हुए उसपर प्रशासक नियुक्त कर दिया है. RBI ने बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया भी लगा दी हैं.
Yes Bank पर लगाए गए इस प्रतिबंध के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है सोशल मीडिया प्रतिक्रियाओं से भरा पड़ा है लेकिन उन प्रतिक्रियाओं में पायल रोहतगी की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान आकर्षित कर दिया है। रोहतगी जो सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के भक्त के रूप में काम करती थी पर वह Yes Bank पर लगे इस प्रतिबंध के बाद उसने मोदी सरकार को आईना भी दिखाया है। पायल रोहतगी ने ट्वीट करते हुए देश की अर्थव्यवस्था पर भी सवाल उठा दिया है उसने साफ तौर से कहा कि यह उभरते हुए अर्थव्यवस्था की निशानी नहीं है और वह यह सब सिर्फ इसलिए बोल रही थी क्योंकि Yes Bank में भक्त पायल रोहतगी के पिता का पैसा भी फंसा हुवा है इससे साफ जाहिर है कि जब तक इंसान के खुद का नुकसान नहीं होता है तब तक वह अंधभक्ति के चरमसीमा पर रहता है।