Sun. Apr 13th, 2025

नई दिल्ली : पिछले दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की क्रिकेट बैट से जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद एक निजी चैनल के पत्रकार ने आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा था कि आपके बेटे ने कानून को अपने हाथ में लेकर निगम अधिकारियों की पिटाई की. वे ऐसा कैसे कर सकते हैं ? इस पर आपका क्या कहना है. पहले तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरा बेटा गलत काम नहीं कर सकता. फिर जब पत्रकार ने दोबारा पूछा कि यह तो वीडियो में दिख रहा है कि आकाश अधिकारियों की पिटाई कर रहे हैं.

इस पर वह और ज्यादा भड़क गए और पत्रकार को कहा कि आप जज हैं क्या? पत्रकार के बार-बार सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय ने आपा खो दिया और कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है.

https://youtu.be/q0_9vJ277S4

ऐसी ही एक घटना Times Now पर भी देखने को मिला था जब पत्रकार अर्णब गोस्वामी ने कैलाश विजयवर्गीय से सावल पूछे थे तो वह भड़क गए और अर्णब को भी बुरा भला कह डाला यहां तक कह दिया कि तुम चुप रहो तुम्हारी औक़ात क्या है तुम्हारे जैसे पांच चैनेल बना सकते हैं और बिगाड़ सकतें है

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *