Fri. Nov 22nd, 2024

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीड़ हिंसा की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. ताजा मामला बरेली के भोजीपुरा का है. यहां रंगे हाथ पकड़े गए भैंस चोर को भीड़ ने लाठी डंडो से पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पैगा निवासी भूपराम ने अपनी भैंस गुरुवार सुबह आठ बजे जंगल में कब्रिस्तान के पास खूंटा गाड़ कर चरने के लिए बांधी थी. जब वो सुबह 10 बजे उसे पानी पिलाने पहुंचा तो वहां भैंस नहीं थी. भैंस के ताजा पैरों के निशान देखकर भूपराम और उसके परिवार के लोग पीछे-पीछे गये. उन्होंने नवाबगंज के गांव मुझैना के ईंट भट्ठा के पास तीन चोरों को भैंस को ले जाते देखा. उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन दो चोर फरार होने में कामयाब रहे.
भूपराम ने अपने परिजनों की मदद से मुजम्मिल नाम के एक आरोपी को पकड़ लिया. पकड़ा गया मुजम्मिल भोजीपुरा के ही गांव रुपपुर का रहने वाला था. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे ग्रामीणों ने गंभीर हालत में भोजीपुरा सीएचसी पर भर्ती कराया. लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उसकी स्थिति बिगड़ने पर उसे बीते 16 अगस्त को एसआरएमएस के लिए रेफर किया गया. तत्कालीन एसएसपी के आदेश पर भोजीपुरा पुलिस अपने खर्चे पर आरोपी युवक का उपचार करवा रही थी. हालांकि भर्ती करवाए जाने के बाद से वो कोमा में था. लेकिन बुधवार रात मुजम्मिल की मौत हो गई.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *