Sun. Apr 20th, 2025

लखनऊ :उत्तर प्रदेश से लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब खबर है कानपुर के गोविंद नगर से छेड़खानी से परेशान पीड़िता ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि गुंडों द्वारा छेड़खानी से परेशान होकर जब वह कानपुर के गोविंद नगर थाने में इंस्पेक्टर साहब के पास न्याय मांगने गई तो उन्होंने उसके सामने यह फरमाइश कर दी कि पहले डांस करके दिखाओ।

सोशल मीडिया पर इस पीड़िता की वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पीड़िता ने बताया है कि उसकी मां जागरण पार्टी में काम करती हैं।

26 मार्च को दोपहर में आरोपी ने उनके घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की। इसके बाद 7 अगस्त की रात 8 बजे के करीब दुकान से सामान लेकर लौटते हुए उसके साथ छेड़खानी की। जिसकी शिकायत करने वह थाने में करने पहुंची थी।

पीड़िता का आरोप है कि गोविंद नगर के थाना प्रभारी अनुराग मिश्र ने उसे पहले थाने में बिठाए रखा। फिर उससे कहा कि डांस करके दिखाओ, तब कार्रवाई करेंगे।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1293935011612131328?s=19

इस मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट में वीडियो को शेयर कर लिखा कि “गुंडों द्वारा छेड़खानी से परेशान एक बेटी जब कानपुर में गोविन्दनगर थाने के इंस्पेक्टर साहब के पास न्याय मांगने गयी तो उन्होंने एक फरमाइश कर दी कि पहले डांस करके दिखाओ। निर्लज्जता की हद है। चाहे कितने भी बिकरू कांड हो जाएँ @kanpurnagarpol को कोई फर्क क्यों नहीं पड़ता?”

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *