लखनऊ : नागरिकता संशोधन बिल पर देशभर में जमकर प्रदर्शन हो रहा है। यह प्रदर्शन पिछले एक हफ्ते से चल रहा है कई जगहों पर इस प्रदर्शन के हिंसक होने की खबर है लेकिन अब तक इसकी सबसे बुरी तस्वीर उत्तरप्रदेश से उभर कर सामने आई है जहां पूरे उत्तरप्रदेश में अब तक आधिकारिक रूप से 1 दर्जन से अधिक लोगों के मरने पुष्टि की गई है जबकि सच्चाई इससे अधिक हो सकती है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यों उत्तरप्रदेश के मेरठ से विधायक रफ़ीक अंसारी ने दावा किया है कि अकेले मेरठ में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सरकार सिर्फ 3 मौत ही दिखा रही है। मेरठ से विधायक रफ़ीक अंसारी ने मरने वाले लोगों का नाम, पिता का नाम और पता ज़ारी करके यह बात बताई है। मरने वालों में 2 का नाम आसिफ है इसके इलावा ज़हीर, मोहसिन और अलीम है।
मेरठ के इलावा पूरे उत्तरप्रदेश की असल हक़ीक़त क्या है इसको समझने में काफ़ी समय लग सकता है क्योंकि उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में पिछले 36 घण्टों से इंटरनेट बन्द है धारा 144 लागू है ऐसे में जो भी खबरें बाहर आ रही है वह भयावह है।