नई दिल्ली :- दिल्ली के ओखला में स्तिथ Sughra पब्लिक स्कूल में आज यानी 2 फरवरी को तीसरा वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कई सम्मानित अतिथियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
Sughra पब्लिक स्कूल जिस इलाके में स्तिथ है वह उस इलाके के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। स्कूल का स्ट्रक्चर, पढ़ने वाले छात्रों की प्रतिभा और फैकल्टीज के ज़ज़्बे को देख इस कार्यक्रम में शामिल होने आए अधिकतर अतिथि आश्चर्यचकित हो गए।
Sughra पब्लिक स्कूल के तीसरे वार्षिक समारोह में छात्र छात्राओं ने अलग अलग तरह का स्टेज परफॉर्मेंस कर अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए हसीबुर्रह्मान साहब ने बच्चों के माता पिता को नकारात्मक सोच से निकल कर अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया वहीं उन्होंने सुगरा स्कूल के छात्रों और फैकल्टीज की जम कर तारीफ की।
वहीं जामिया स्कूल के प्रिंसिपल और चैयरमैन मुज़फ्फर साहब ने बोलते हुए कहा कि मैं पहली बार इस स्कूल में आया हूँ और इसके स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस को देख काफ़ी खुशी हुई उन्होंने आगे कहा कि हम सुगरा स्कूल की हर तरह से सहयोग के लिए तैयार है।
इस कार्यक्रम में Plasma कोचिंग और Plasma News के डायरेक्टर Rizwan Khan ने बोलते हुए कहा की Plasma और Sughra मिलकर काम कर रहा है और छात्रों को JMI, AMU, DU, JNU जैसी यूनिवर्सिटियों में पहुँचने में मदद कर रहा है।
कार्यक्रम के अंत मे सुगरा स्कूल के डायरेक्ट मेहरुद्दीन अंसारी ने सभी मेहमानों और कार्यक्रम में आए गर्जियनों का शुक्रिया अदा किया।
Sughra पब्लिक स्कूल के तीसरे वार्षिक समारोह में ताजुद्दीन अंसारी साहब मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। जो भारत सरकार के National Commission For Scheduled Castes के सदस्य और Ministry of Food Processing Industries के ज़ोनल चैयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे है वह अदभुत है।