Khabar अड्डा : सर सय्यद फ़ाउंडेशन बरेली की तरफ से ईद के इस मौके पर डांडी हमीर कस्बा रिचा, बरेली में गरीब बच्चों को लिए खास प्रोग्राम अयोजित किया गया और उन बच्चों के साथ मिलकर ईद का जश्न मनाया गया और सुबह में उन बच्चों के लिए सिवाए और दोपहर के खाने का इंतजाम किया गया है और साथ में संस्था के संस्थापक एवं चेयरमैन ने सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की और उनके घरों पर मिठाई और खाने के पैकेट भिजवाए गए।
संस्था के चेयरमैन इब्राहिम ने कहा कि असल खुशी किसी भी त्योहार की तब मिलती हैं जब कोई भी गरीब उस खुशी से मेहरोम ना रहे, वो भी अपके साथ मिलकर ईद का जश्न मना सके और ये कब मुमकिन होगा जब हम सब मिलकर उनका ख्याल रखेंगे तब असल जिंदगी जीने का मज़ा आयेगा उन्होंने आगे कहा कि हमारा मक़सद यह है कि आइए सब मिलकर साथ चले और किसी गरीब की खुशी की वजह बने, गरीब बच्चों को शिक्षा की सुविधा के लिए आगे आना होगा और इस नारे के साथ की गरीब पढ़ेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा, ये पैगाम दिया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नावेद आलम ने भी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में दिल लगा कर पढ़ने को कहा और ईद के इस मौके पर अध्यक्ष महोदय ने संस्था की ओर से सबको मुबारकबाद पेश की और सब का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद संस्था के सचिव शाहरुख साहब, एक्टिव मेंबर्स जनाब शादाब साहब, फैजान साहब, नदीम साहब, सैफ साहब, आदि रहे।