जो ये माने बैठा है वो भारत भाग्य विधाता है
जिसको लगता है उसकी मुट्ठी में भारत माता है
जिसको मेरा होना फूटी ऑंखों नहीं सुहाता है
उससे कहो भारत से मेरा मॉं बेटे का नाता है !
भारत की मिट्टी से मेरा मॉं बेटे का नाता है !
———————————————-
जितनी मुहब्बत मॉं के दिल में अपनी हर संतान से है
जितनी मुहब्ब्त हर मोमिन को पाकीज़ा ईमान से है !
अपनी घुटी चीखों से आख़िर कितनी बार बताऊँ मैं,
उतनी मुहब्बत इस बेटे को अपने हिंदोस्तान से है !
मेरा जिस्म तो मर कर इसकी मिट्टी में मिल जाता है
भारत की मिट्टी से मेरा मॉं बेटे का नाता है !
—————————————————
मॉं का ऑंचल छोड के हम सैंतालिस में भी नहीं गये
जिन्ना की और सावरकर की साज़िश में भी नहीं गये !
हमको तोहफ़े में मेरठ मलियाना और गुजरात मिला,
सब कुछ झेला और लहू की बारिश में भी नहीं गये !
कभी कभी ये दर्द सिमट कर ऑंसू में ढल जाता है !!
भारत की मिट्टी से मेरा मॉं बेटे का नाता है !
————————————————
जब तक तन में साँस रहेगी, गीत यही मैं गाऊंगा,
जान लुटाई है पहले भी, अब भी जान लुटाऊंगा।
भूल गई है तू शायद, मैं भी हमीद का भाई हूँ,
भारत माँ तेरी खातिर, मैं तोपों से लड़ जाऊंगा।।
बच्चा बच्चा चीख चीख कर बात वही दोहराता है।।
भारत की मिट्टी से मेरा मॉं बेटे का नाता है !
————————————————
दिल की टूटी मस्जिद में हर रोज़ अज़ॉं तो होती है,
लफ़्ज़ों से दिल के अंदर की आह बयॉं तो होती है !
मुसलमान है तो क्या उसकी जॉं भी जॉं तो होती है,
कितनी भी पत्थर हो जाये मॉं पर मॉं तो होती है !
इक बेटा भीगी पलकों से मॉं को दर्द सुनाता है !!
भारत की मिट्टी से मेरा मॉं बेटे का नाता है !!
#ImranPratapgarhi
#BoycottNRC