नई दिल्ली : देशभर में चल रहे CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन पर आज बड़ी कामयाबी मिली है। और अब सरकार अपने कदम पीछे खिंचती हुई नजर आ रही है। सरकार ने आज लोकसभा में साफ किया है कि पूरे देश मे NRC लाने की कोई योजना नहीं है।
https://youtu.be/i6XE8uqmimQ
आपको बता दें कि cronology समझाने वाले लोग कल तक संसद में चीख चीख कर कहते थे कि पूरे देश मे NRC लागू होगा पर आज लोकसभा यह सरकार NRC पर पीछे हट गई है और कहा है कि पूरे देश मे NRC लाने का अभी निर्णय नहीं हुआ है।
शाहीनबाग की महिलाओं ने अमित शाह की क्रोनोलोजी ही तोड़ दिया।
इंक़लाब ज़िंदाबाद
— Prashant Kanojia (@KanojiaPJ) February 4, 2020
इस पर पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने भी टिप्पणी करते हुए कहा कि शाहीनबाग की महिलाओं ने अमित शाह की क्रोनोलोजी ही तोड़ दिया। वहीं उन्होंने आगे कहा कि ” फिलहाल पूरे देश में NRC लागू नही होगी: गृहमंत्रालय
ये जीत तमाम महिलाओं की है जिन्होंने इस आंदोलन को पिछले डेढ़ महीने से जिंदा रखा है”
फिलहाल पूरे देश में NRC लागू नही होगी: गृहमंत्रालय
ये जीत तमाम महिलाओं की है जिन्होंने इस आंदोलन को पिछले डेढ़ महीने से जिंदा रखा है।— Prashant Kanojia (@KanojiaPJ) February 4, 2020