मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गयी है कि बिहार विधान परिषद में आरक्षण लागू किया जाये, आपके बता दे कि बिहार विधान परिषद में अब तक विधानसभा या लोकसभा की तरह अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आरक्षण लागू नहीं है।
बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने पत्र में कहा है कि बिहार विधान परिषद में जाने वाले जनप्रतिनिधियों में समाज के सभी वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. MLC के चुनाव में आरक्षण की कोई व्यवस्था लागू नहीं है।
सहनी ने कहा की कर्पूरी ठाकुर का भी सपना था कि समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिले।
सहनी ने नीतीश कुमार को कहा कि वे समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना अपनी जिम्मेवारी समझें औऱ बिना कोई देर किये बिहार विधान परिषद में आरक्षण लागू करायें. नीतीश कुमार अगर इसकी पहल करते हैं तो वे और उनकी पार्टी उनका हर कदम पर समर्थन करेगी।
गौरतलब हो कि बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होने वाला है और बिहार NDA में सब कुछ ठीक नही चल है, बीजेपी और जदयू ने जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी को तवज्जो दिये बगैर सीटों को बटवारा कर लिया है।
इससे पहले माँझी भी खुल कर अपनी नाराजगी जता चुके है कल ही माँझी ने कहा था कि सब को मिलकर आपस मे सीटों का फैसला करना चाहिए था। लेकिन हम फैसले का स्वागत करते है।