नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर बवाल हुआ है. चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार शाम करीब 6:30 बजे लगभग 50 गुंडे जेएनयू कैंपस में में घुस आए और छात्रों पर हमला किया था. इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को भी निशाना बनाया और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की थी।
इस घटना के बाद देशभर में इस गुंडागर्दी की निंदा हुई थी और लोगों ने सड़क पर निकल कर इसका विरोध किया था इस विरोध में बॉलीवुड खुल कर सामने आया है और मुंबई में दर्जनों बॉलीवुड हस्तियों ने सड़क पर निकल कर JNU के साथ होने की बात की। इन सब के बीच आज बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण JNU में छात्रों पर हुए हमले के बाद JNU कैंपस पहुँची और छात्रों का हौसला बढ़ाया।
आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए पिछले 2 दिनों से दिल्ली में है। दीपिका पादुकोण एक ऐसे समय मे JNU पहुँची है जब उनकी फिल्म छपाक आने वाली है ऐसे समय मे जब कोई फ़िल्म आता है तो लोग कुछ भी बोलने से डरते है लेकिन दीपिका ने इसकी परवाह किए बिना छात्रों से मिलने पहुँच गई।
दीपिका पादुकोण जैसे ही JNU पहुंची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों की खूब प्रतिक्रिया आने लगी। युवा और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस आइशी घोष को ABVP के गुंडों ने लहूलुहान कर दिया था आज दीपिका उसके पास खड़ी हो कर हौसला दे रही है। वहीं उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि ” काश हुक्मरानों के भी दिल पत्थरों के ना बने होते।
#मोदी जी जिस #आइशी घोष को परसों #ABVP के गुंडों ने लहूलुहान कर दिया था आज @deepikapadukone उसके पास खडी होकर हौसला दे रही हैं !
काश हुक्मरानों के भी दिल पत्थरों के ना बने होते pic.twitter.com/TU6w0P1B1f— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) January 7, 2020
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” #मोदी जी जिस #आइशी घोष को परसों #ABVP के गुंडों ने लहूलुहान कर दिया था आज @deepikapadukone उसके पास खडी होकर हौसला दे रही हैं !
काश हुक्मरानों के भी दिल पत्थरों के ना बने होते