Wed. Jul 30th, 2025

नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एक बार फिर बवाल हुआ है. चेहरे पर नकाब बांधे कुछ लोगों ने जेएनयू कैंपस के अंदर छात्रों और शिक्षकों पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार शाम करीब 6:30 बजे लगभग 50 गुंडे जेएनयू कैंपस में में घुस आए और छात्रों पर हमला किया था. इन लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को भी निशाना बनाया और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की थी।

इस घटना के बाद देशभर में इस गुंडागर्दी की निंदा हुई थी और लोगों ने सड़क पर निकल कर इसका विरोध किया था इस विरोध में बॉलीवुड खुल कर सामने आया है और मुंबई में दर्जनों बॉलीवुड हस्तियों ने सड़क पर निकल कर JNU के साथ होने की बात की। इन सब के बीच आज बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण JNU में छात्रों पर हुए हमले के बाद JNU कैंपस पहुँची और छात्रों का हौसला बढ़ाया।

आपको बता दे कि दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए पिछले 2 दिनों से दिल्ली में है। दीपिका पादुकोण एक ऐसे समय मे JNU पहुँची है जब उनकी फिल्म छपाक आने वाली है ऐसे समय मे जब कोई फ़िल्म आता है तो लोग कुछ भी बोलने से डरते है लेकिन दीपिका ने इसकी परवाह किए बिना छात्रों से मिलने पहुँच गई।

दीपिका पादुकोण जैसे ही JNU पहुंची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों की खूब प्रतिक्रिया आने लगी। पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ” दीपिका पादुकोण ने पैसों की परवाह किए बिना मानवता के पक्ष में रिस्क लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि कि कई लोगों ने दीपिका को मना भी किया होगा कि मत जाओ नुकसान हो जाएगा।

पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने ट्वीट करते हुए लिखा” दीपिका को कई लोगों ने कहा होगा कि JNU मत जाओ फ़िल्म को नुकसान होजायेगा लोग इसे बॉयकॉट करने लगेंगे लेकिन जब आपके भीतर मानवता होती है, तो आप पैसों की परवाह नहीं करते बल्कि मानवता के पक्ष में रिस्क लेते हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *