Tue. Nov 19th, 2024

नई दिल्ली : नागरिक संशोधन बिल अब राज्यसभा से भी पास हो चुका है और इस बिल में NDA के सहयोगियों ने खुल कर सरकार का समर्थन किया है जिसमें JDU भी शामिल है। भले ही JDU के अंदर नागरिक संशोधन बिल पर समर्थन को लेकर कई नेताओं ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की पर शीर्ष नेतृत्व इस बिल के समर्थन पर अड़ा रहा।

आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड का दिन था बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। नागरिक संशोधन बिल पर नितीश कुमार के समर्थन के बाद ट्विटर पर #नीतीश_का_विश्वासघात ट्रेंड करने लगा।

इस ट्रंड को शुरू करने वाले पत्रकार दिलीप मंडल ने लिखा ”
BJP वही कर रही है, जो उसे करना चाहिए.
मुझे शिकायत नीतीश कुमार से है.
सेकुलर खेमे में आकर उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव में जनता का वोट लिया. BJP के खिलाफ वोट मांगा और फिर कुर्सी के लालच या CBI के डर से BJP से मिल गए.
#नीतीश_का_विश्वासघात एक सबक है.

राजद के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया ” CM नीतीश के बारे में बिहार भर में एक बात प्रचलित है कि “उनके पेट में दाँत हैं”!
ऐसे में बिहारवासियों को बार बार #नीतीश_का_विश्वासघात देखने को नहीं मिलेगा तो और क्या मिलेगा?

इसी हैशटैग पर ट्वीट करते हुए राजद विधायक नेमतुल्लाह ने लिखा ” जनादेश चोरों को सबक़ सिखाना है। अल्पसंख्यकों का वोट लेकर बीजेपी को बेचने वालों को सबक़ सिखाना है। #नीतीश_का_विश्वासघात

राजद के एक और वरिष्ठ नेता डॉ. तनवीर हसन ने लिखा ”
बिहार में भूखा सुअर अस्पताल से बच्चा ले जा रहा है, भूखा कुत्ता कटा हुआ पाँव ऑपरेशन से पहले लेकर भाग जा रहा है और इस सूबे का कुर्सी का भूखा CM पहले पूरे बिहार का जनादेश ही उठा कर दूसरे पाले में भाग गया और अब संविधान की ओर झपट रहा है उसे चबाने को!!
#नीतीश_का_विश्वासघात

एक आकाश नामी यूज़र ने लिखा ” पहले नीतीश ने पहले जनादेश का अपहरण किया, फिर बलात्कार और आखिर में उसका कत्ल कर दिया था.. अब फिर से संविधान के कत्ल में सहयोगी बन बैठा है ये इंसान.
लालू जी कहते थें कि इस आदमी के पेट मे दांत है, लालू जी का डायग्नोसिस सही था! गलती हुई जो जीवनदान दिया नीतीश को. #नीतीश_का_विश्वासघात

राजद के एक और विधायक ने लिखा ” 2010 में नीतीश जी ने भाजपा के साथ बहुमत प्राप्त किया लेकिन 2013 में बीजेपी को लात मार भगा दिया फिर 2015 में @RJDforIndia के दम पर रिकॉर्डतोड़ जनादेश मिला लेकिन जनादेश का फिर अपमान किया। #नीतीश_का_विश्वासघात

एक यूज़र ने एक फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा ” Real Face of Nitish Kumar

https://twitter.com/saifurrhmn90/status/1205028875090026496?s=19

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *