नई दिल्ली : नागरिक संशोधन बिल अब राज्यसभा से भी पास हो चुका है और इस बिल में NDA के सहयोगियों ने खुल कर सरकार का समर्थन किया है जिसमें JDU भी शामिल है। भले ही JDU के अंदर नागरिक संशोधन बिल पर समर्थन को लेकर कई नेताओं ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की पर शीर्ष नेतृत्व इस बिल के समर्थन पर अड़ा रहा।
आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड का दिन था बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। नागरिक संशोधन बिल पर नितीश कुमार के समर्थन के बाद ट्विटर पर #नीतीश_का_विश्वासघात ट्रेंड करने लगा।
इस ट्रंड को शुरू करने वाले पत्रकार दिलीप मंडल ने लिखा ”
BJP वही कर रही है, जो उसे करना चाहिए.
मुझे शिकायत नीतीश कुमार से है.
सेकुलर खेमे में आकर उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव में जनता का वोट लिया. BJP के खिलाफ वोट मांगा और फिर कुर्सी के लालच या CBI के डर से BJP से मिल गए.
#नीतीश_का_विश्वासघात एक सबक है.
BJP वही कर रही है, जो उसे करना चाहिए.
मुझे शिकायत नीतीश कुमार से है.
सेकुलर खेमे में आकर उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव में जनता का वोट लिया. BJP के खिलाफ वोट मांगा और फिर कुर्सी के लालच या CBI के डर से BJP से मिल गए.#नीतीश_का_विश्वासघात एक सबक है.
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) December 12, 2019
राजद के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया ” CM नीतीश के बारे में बिहार भर में एक बात प्रचलित है कि “उनके पेट में दाँत हैं”!
ऐसे में बिहारवासियों को बार बार #नीतीश_का_विश्वासघात देखने को नहीं मिलेगा तो और क्या मिलेगा?
CM नीतीश के बारे में बिहार भर में एक बात प्रचलित है कि "उनके पेट में दाँत हैं"!
ऐसे में बिहारवासियों को बार बार #नीतीश_का_विश्वासघात देखने को नहीं मिलेगा तो और क्या मिलेगा?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 12, 2019
इसी हैशटैग पर ट्वीट करते हुए राजद विधायक नेमतुल्लाह ने लिखा ” जनादेश चोरों को सबक़ सिखाना है। अल्पसंख्यकों का वोट लेकर बीजेपी को बेचने वालों को सबक़ सिखाना है। #नीतीश_का_विश्वासघात
जनादेश चोरों को सबक़ सिखाना है। अल्पसंख्यकों का वोट लेकर बीजेपी को बेचने वालों को सबक़ सिखाना है। #नीतीश_का_विश्वासघात pic.twitter.com/uFg0N3gmlg
— Md. Nematullah (मोहम्मद नेमतुल्लाह) (@MdNematullah1) December 12, 2019
राजद के एक और वरिष्ठ नेता डॉ. तनवीर हसन ने लिखा ”
बिहार में भूखा सुअर अस्पताल से बच्चा ले जा रहा है, भूखा कुत्ता कटा हुआ पाँव ऑपरेशन से पहले लेकर भाग जा रहा है और इस सूबे का कुर्सी का भूखा CM पहले पूरे बिहार का जनादेश ही उठा कर दूसरे पाले में भाग गया और अब संविधान की ओर झपट रहा है उसे चबाने को!!
#नीतीश_का_विश्वासघात
बिहार में भूखा सुअर अस्पताल से बच्चा ले जा रहा है, भूखा कुत्ता कटा हुआ पाँव ऑपरेशन से पहले लेकर भाग जा रहा है और इस सूबे का कुर्सी का भूखा CM पहले पूरे बिहार का जनादेश ही उठा कर दूसरे पाले में भाग गया और अब संविधान की ओर झपट रहा है उसे चबाने को!!#नीतीश_का_विश्वासघात
— Dr Tanweer Hassan (@DrTanweerHassan) December 12, 2019
एक आकाश नामी यूज़र ने लिखा ” पहले नीतीश ने पहले जनादेश का अपहरण किया, फिर बलात्कार और आखिर में उसका कत्ल कर दिया था.. अब फिर से संविधान के कत्ल में सहयोगी बन बैठा है ये इंसान.
लालू जी कहते थें कि इस आदमी के पेट मे दांत है, लालू जी का डायग्नोसिस सही था! गलती हुई जो जीवनदान दिया नीतीश को. #नीतीश_का_विश्वासघात
पहले नीतीश ने पहले जनादेश का अपहरण किया, फिर बलात्कार और आखिर में उसका कत्ल कर दिया था.. अब फिर से संविधान के कत्ल में सहयोगी बन बैठा है ये इंसान.
लालू जी कहते थें कि इस आदमी के पेट मे दांत है, लालू जी का डायग्नोसिस सही था! गलती हुई जो जीवनदान दिया नीतीश को. #नीतीश_का_विश्वासघात— Aakash (@OfficialAaKu) December 12, 2019
राजद के एक और विधायक ने लिखा ” 2010 में नीतीश जी ने भाजपा के साथ बहुमत प्राप्त किया लेकिन 2013 में बीजेपी को लात मार भगा दिया फिर 2015 में @RJDforIndia के दम पर रिकॉर्डतोड़ जनादेश मिला लेकिन जनादेश का फिर अपमान किया। #नीतीश_का_विश्वासघात
2010 में नीतीश जी ने भाजपा के साथ बहुमत प्राप्त किया लेकिन 2013 में बीजेपी को लात मार भगा दिया फिर 2015 में @RJDforIndia के दम पर रिकॉर्डतोड़ जनादेश मिला लेकिन जनादेश का फिर अपमान किया। #नीतीश_का_विश्वासघात
— Shakti Singh Yadav (@sshaktisinghydv) December 12, 2019
एक यूज़र ने एक फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा ” Real Face of Nitish Kumar
https://twitter.com/saifurrhmn90/status/1205028875090026496?s=19