Fri. Oct 18th, 2024

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल यानी के CAA और NRC के खिलाफ देशभर में ज़मकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कुछ जगहों पर इस प्रदर्शन के हिंसक होने की खबर थी पर उसके बाद आज भी शांतिपूर्ण ढंग से यह प्रदर्शन जारी है पर यह खबर गोदी मीडिया की खबरों से दूर है दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन पिछले 13 दिसंबर से ज़ारी है। दिल्ली के रिकॉर्ड तोड़ ठंडी में आज भी दिल्ली के जामिया और दिल्ली ही के शाहीन बाग़ में भी सुखदेव बिहार-नोएडा हाइवे को ब्लॉक करके लोग 24×7 ठिठुरती ठंड में बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे है।

CAA और NRC पर हो रहे प्रदर्शन से घबराई मोदी ने एक अभियान चला कर ट्वीटर पर लोगों से समर्थन मांगा था पर वह भी इस सरकार के लिए उलटा साबित हुआ। अब तक जितने लोगों ने समर्थन में ट्वीट किया है उससे पाँच गुण अधिक ने उस अभियान के विरोध में ट्वीट किया।

इन सब के बीच गोदी मीडिया का चैनल कहे जाने वाले CNBC-AWAAZ ने भी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के कामकाज पर लोगों की राय जानने की कोशिश की। CNBC-AWAAZ ने ट्विटर पर एक पोल कराया जिसमें पूछा गया कि मोदी सरकार 2 के कामकाज से आप खुश है ?
सरकार की भक्ति में लीन इस चैनल ने सोचा कि लोगों की प्रतिक्रिया ज़रूर मोदी सरकार के पक्ष में आएगा। लेकिन जब परिणाम आने शुरू हुए तो इस चैनल की हवा गुम होने लगी और समय पूरे होने से पहले ही ट्वीट डिलीट करने पर मजबूर हो गए। CNBC-AWAAZ के इस पोल के डिलीट होने से पहले तक कुल 31789 लोगों ने भाग लिया। जिसमें 38% लोगों ने कहा कि वह मोदी सरकार के कामकाज से खुश है। जबके एक बहुत बड़े वर्ग यानी कि 62 % लोगों ने कहा कि वह मोदी सरकार के कामकाज से खुश नहीं है।

 

CNBC-AWAAZ के पोल के नतीजों ने सबसे ज्यादा किसी को चौंकाया तो खुद इसी चैनल को। मोदी सरकार की भक्ति में लीन रहने वाला चैनल भला मोदी सरकार के खिलाफ के आंकड़े कैसे देख सकता था। उससे रहा नहीं गया और उसने अपना पोल डिलीट कर दिया। तो अब सवाल यह उठता है कि क्या वाक़ई गोदी मीडिया सच छुपा रही है? क्या गोदी मीडिया ने आपने आका के डर से ट्वीट डिलीट कर दिया ? और कब तक सच्चाई से मुँह मोड़ती रहेगी कि मीडिया?

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *