नई दिल्ली : नागरिक संशोधन बिल के पास होने के बाद देश भर में इसपर विरोध किया जा रहा है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र आज दूसरे दिन भी खुल कर इसका विरोध कर रहे हैं। नागरिक संशोधन बिल और NRC को वापस लेने के लिए हज़ारों की संख्या में मौजूद छात्र प्रदर्शन करते रहे। और लगातार नारेबाज़ी करते रहे।
इसी बीच एक्टर ज़ीशान अय्यूब ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को अपना समर्थन देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। वहीं उन्होंने इस लड़ाई को ज़ारी रखने की अपील की है।
#jamia के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी आऊँगा साथ जुड़ने।
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) December 13, 2019
ज़ीशान अय्यूब ने ट्वीट करते हुए लिखा ” #jamia के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी आऊँगा साथ जुड़ने।
loading...