नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल के बाद पूरे देश मे लोग सड़क पर निकल कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है। पर कुछ जगह इस प्रदर्शन के हिंसक होने की खबर है। इन सब के बीच यह प्रदर्शन पूरे देशभर में प्रदर्शन जारी है और ज्यादातर प्रदर्शन को छात्र लीड कर रहे है जिसमें हिन्दू, मुस्लमान और सिख के इलावा सभी जातियों के छात्र शामिल है। लेकिन मीडिया का एक वर्ग इसे साम्प्रदायिक रंग देने की लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन उन तमाम कोशिशों के बावजूद यह साम्प्रदायिक रंग नहीं ले रहा है जो पूरे देश के लिए एक अच्छी खबर है।
नागरिकता संशोधन बिल पर मीडिया की भूमिका अब राजद के राज्यसभा सांसद मनोज़ झा ने भी सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया की कोशिश के बाद भी साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं हुआ।
'हम भारत के लोग' इस बात के लिए गौरवान्वित हो सकते हैं कि सत्ता प्रतिष्ठान और मीडिया के एक वर्ग की तमाम कोशिशों के बावजूद #CAAProtest में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं हुआ।ये नागरिकों द्वारा अपने संविधान को बचाने का संघर्ष है, ये अपनी मंज़िल हासिल करेगा।जय हिंद
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) December 19, 2019
सांसद मनोज़ झा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हम भारत के लोग’ इस बात के लिए गौरवान्वित हो सकते हैं कि सत्ता प्रतिष्ठान और मीडिया के एक वर्ग की तमाम कोशिशों के बावजूद #CAAProtest में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण नहीं हुआ। ये नागरिकों द्वारा अपने संविधान को बचाने का संघर्ष है, ये अपनी मंज़िल हासिल करेगा। जय हिंद

