नई दिल्ली : CAA पर सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले तो आम लोग अपने घरों से बाहर निकल कर इसका विरोध कर रहे थे लेकिन अब तो इस कानून के खिलाफ कई राज्यों की विधानसभा खड़ी हो गई है। आज फिर मोदी और शाह के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गया जब राजस्थान विधानसभा ने CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर दिया गया।
https://youtu.be/ciuZxFcIjck
पहले केरल और पंजाब सरकार CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर चुकी है. अब इस फेहरिस्त में एक और राज्य का नाम जुड़ गया है. राजस्थान सरकार ने भी CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दिया है. प्रस्ताव पारित किए जाने के दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की. सूबे के मुखिया अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि उनकी सरकार केंद्र के इस कानून का पुरजोर विरोध करती है. इसी दिशा में विधानसभा में आज राज्य सरकार ने इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव रखा, जिसे पास कर दिया गया है.
आपको बता दें कि केरल ने पहले ही विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है और केरल सरकार इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का भी रुख कर चुकी है.
ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि CAA के खिलाफ ज़बरदस्त तरीके से विरोध करने वाली ममता बनर्जी अब बंगाल विधानसभा में इसके खिलाफ कब प्रस्ताव लाती है।