Sat. Oct 19th, 2024

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून , NRC और अब NPR पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। शुरुआत में यह प्रदर्शन केवल पूर्वोत्तर के राज्यों में ही हो रहे थे पर दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली की बर्बरता के बाद यह प्रदर्शन देश के कई राज्यों में शुरू हो गया जो अब भी जारी है। दिल्ली में पिछले 13 दिनों से अधिक से छात्र सरकार से CAA वापस लेने और NRC लागू ना करने की माँग को लेकर डांटे हुए है। इस काले कानून ले विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, राजनेता, शायर और बॉलीवुड के कई सितारे खुल कर सामने आ चुके है। उन सभी मे एक बड़ा नाम युवा शायर और कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी का भी शामिल है।

इमरान प्रतापगढ़ी पहले भोपाल में फिर दिल्ली में जंतर मंतर, राजघाट, दिल्ली पुलिस मुख्यालय के इलावा सड़कों पर बैठ कर इस कानून का विरोध कर रहे लोगों के साथ खड़े होते है और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। और अब इस कानून के खिलाफ इमरान बिहार में एक जनसभा करने जा रहे है जिसमें 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है। यह जनसभा बिहार के किशनगंज के ऐतिहासिक रुईधासा मैदान में 28 दिसम्बर की दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा।

बिहार में CAA, NRC और NPR के ख़िलाफ़ आयोजित किए जा रहे इस विशाल जनसभा की अध्यक्षता बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम के संयोजन की ज़िम्मेदारी युवा संगठन के तबरेज हाशमी निभा रहे हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *