नई दिल्ली. कोरोना वायरस लगातार अपना पैर पसार रहा है ऐसे में लॉक डाउन की अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है। लॉक डाउन 4.0 शुरू हो चुका है लेकिन प्रवासी मजदूरों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवासी मजदूरों के लिए बसें चलाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP चाहे तो बसों पर अपने झंडे लगा ले, लेकिन योगी सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की अनुमति दे दे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ये समय लोगों की मदद करने का है. ये समय राजनीति का नहीं है. मजदूर भारत की रीढ़ की हड्डी है. देश उनके खून-पसीने से चलता है.
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमारी बसें 4 बजे तक खड़ी हैं, अगर आपको इस्तेमाल करनी हैं तो अनुमति दे दीजिये. अगर नहीं करनी हैं तो हमारी बसें वापस चली जाएंगी. अगर आप चाहते हैं कि उनमें बीजेपी के झंडे और स्टीकर लगाकर उन्हें चलाएं तो ऐसा ही करिये. अगर आप ये कहना चाहते हैं कि ये बसें आप चला रहे हैं, तो यही कीजिये. लेकिन बसों को चलने दीजिये.’