बिहार : 2019 का चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। इसी के अंतर्गत शिवहर लोकसभा सीट को लेकर काफ़ी अटकल बाजियां लगाई जा रही थी कि महागठबंधन की तरफ से कौन उम्मीदवार होगा?
पर इस समय Khabar अड्डा एक बड़ी ख़बर से पर्दा उठा रही है कि शिवहर लोकसभा सीट से महागठबंधन की तरफ से रमा सिंह RJD के उम्मीदवार होंगें।
आपको बता दें कि रमा सिंह अभी बिहार के वैशाली लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद है। 2014 के आम चुनाव में इन्होंने RJD के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद को लगभग डेढ़ लाख वोटों से हराया था।
Khabar अड्डा सूत्रों के हवाले से इस ख़बर की पुष्टि कर रहा है कि रमा सिंह RJD की तरफ से शिवहर लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगें।
शिवहर लोकसभा सीट अभी भाजपा के कब्ज़े में है इस सीट से रमा देवी भाजपा की सांसद है जिन्होंने RJD के अनवारुल हक़ को हराया था।