Fri. Nov 22nd, 2024

नई दिल्ली, Khabar adda :- हम उस देश का हिस्सा है जिसकी अधिकतर आबादी गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी गुजार रही हैं ऐसे में कपकपा देने वाली ठंड में उन लोगों के पास ओढ़ने के लिए एक कम्बल तक नहीं होता है । तो अगर उन गरीबों को ठंड से राहत के लिए एक कम्बल दे दे तो उन्हें राहत ज़रूर मिलेगी। और ऐसा ही कुछ कर लगभग पिछले 12 सालों से Arsh education &welfare Trust कम्बल वितरण कर गरीबों का सहारा बनता आ रहा है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी Arsh education &welfare Trust की तरफ से पिछले 12 दिनों से कम्बल वितरण कार्यक्रम चल रहा है। इसके द्वारा चिरैया, ढाका और शिवहर विधानसभा के लगभग सैकड़ों गाँव मे कम्बल वितरित किया जा चुका है। जिसका लाभ गरीब, असहाय, मजबूर, बेबस और बेसहारा लोगों को मिला हैं।

इस अवसर पर Arsh education &welfare Trust संस्थापक फ़िरोज़ अहमद ने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि यही एक रास्ता जिसके द्वारा गरीबी को खत्म किया जा सकता है। वह जहां भी गए वहाँ कम्बल वितरण से पहले लोगों को शपथ दिलाई की आधी रोटी खायेंगे, अपने बच्चों को पढ़ाएंगे

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *