ख़बर अड्डा :- वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में आयोजित आम आदमी पार्टी की जनाधिकार रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि एक तथाकथित चाय बेचने वाला चाय बेचते बेचते कहाँ से कहाँ पहुँच गया। तो मैं नोटबन्दी और GST पर क्यों नहीं बोल सकता हूँ। उन्होंने कहा GST का मतलब है “गइल सरकार तोहार”।
पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री के इलावा अरुण जेटली और स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री बनने से ऊपर निकल चुका हूँ। मैं अटल जी के कार्यकाल में मंत्री था। पर इन्होंने ऐसे तैसे को मंत्री बना दिया है। वकील को वित्त मंत्री बना दिया, टी वी की एक्ट्रेस को HRD मंत्री बना दिया।
उन्होंने अपनी इस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार में दलित परेशान है, किसानों को अपनी सब्ज़ी फेंकनी पड़ रही है। और किसी को रोजगार नही मिल रहा है।