पटना : पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव फिर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में चार सेट में लालू का नामांकन पत्र दाखिल किया गया. एकमात्र नामांकन होने के कारण लालू 11वीं बार राजद अध्यक्ष चुने गए हैं.
अटकलें थीं कि तेजस्वी यादव को राजद अध्यक्ष बनाया जा सकता है लेकिन ऐन वक्त पर लालू यादव को फिर से अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया. फिलहाल, लालू यादव चारा घोटाला में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
आखिरकार जेल में रहते हुए लालू ने मंगलवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। 10 दिसंबर को इसकी औपचारिक घोषणा होगी। नामांकन करने के दौरान तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, भोला सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में लगभग 600 राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हिस्सा लेते हैं. ये सभी सदस्य 10 दिसंबर को आरजेडी प्रमुख के रूप में लालू यादव के नाम पर मुहर लगाएंगे. लालू फिलहाल चारा घोटाला से जुड़े मामले में सजायाफ्ता हैं और रांची के रिम्स में पिछले कुछ महीनों से इलाजरत हैं.