नई दिल्ली ( ख़बर अड्डा) : मुंबई में पिछले4 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने लोगों के जीवन को मुश्किल बना रखा है, जिधर देखो उधर पानी ही पानी है ऐसे के लोगों का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा है. ट्रेने काफ़ी देर चल रही है तो बहुत सी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
ऐसे में मुंबई स्तिथ भाजपा कार्यालय जाते समय भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की एक तस्वीर वायरल हो गई, जिसमे संबित पात्रा एक हाथ मे छतरी तो दूसरे हाथ मे जूता लिए दफ़्तर जा रहे थे. उसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने संबित पात्रा को भाजपा के विकास पर घेरना शुरू कर दिया, एक यूजर्स ने पूछा “कैसा लगा मेक इन इंडिया वाला वेनिस”
loading...