Sun. Apr 20th, 2025

नई दिल्ली :फरीदाबाद पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को एक्सपोज किया है दर असल संबित पात्रा ने इंडिया एक्सप्रेस की एक खबर को पोस्ट करते हुए लिखा था कि फ़रीदाबाद में जान मोहम्मद और उनके लोगों ने ASHA workers जो corona की data एकत्र कर रहें थे..उन्हें बेरहमी से मारा पूरे मोहल्ले में ये बात फैलाई गयी की सरकार NRC के लिए डेटा इकट्ठा कर रही है। पुलिस “जान मोहम्मद” और उनके साथियों को गिरफ़्तार करने के लिए ढूँढ रही है.

इस का जवाब देते हुए फरीदाबाद पुलिस ने कहा सर नमस्कार श्रीमान आशा वर्कर की जिस घटना का ज़िक्र कर रहे हैं वह फरीदाबाद की नहीं है

इस बात को शेयर करते हुए पत्रकार विनोद कापड़ी ने लिखा देशवासियों , ये रहे भारत की सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आपके लिए .

https://twitter.com/vinodkapri/status/1253738638086533121?s=20

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस ने खबर बनाई थी फरीदाबाद में एक आशा कार्यकर्ता की डोर-टू-डोर कोरोनावायरस से संबंधित सर्वेक्षण करने के बाद पिटाई की गई, बुधवार को नूंह में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी।  इस बार, वार्ड कार्यकर्ता, आशा वर्कर और उनके पति, वार्ड पंच को कथित तौर पर एक व्यक्ति और उसके तीन बेटों द्वारा पीटा गया था।  उनके साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एक निवासी के घर के अंदर छिपकर भागने में सफल रही।

पुलिस ने कहा कि आरोपी जान मोहम्मद और उसके बेटे फरार हैं।  कथित घटना दोपहर करीब 1 बजे लुहिंगा कलां गांव में हुई।

https://youtu.be/Wq-1g_lMkCQ

 

https://youtu.be/0WeH3JXIiNU

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *