Fri. Jul 4th, 2025

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का खतरा भारत मे लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में जहां पूरे देश भर में लॉक डाउन कर दिया गया है और सरकार आर्थिक तंगी से जूझ रही है। कई उद्योगपति, क्रिकेटर, फ़िल्मी सितारे और दूसरी संस्थाएं आगे आकर सरकार की मदद कर रही है। कोरोना संकट से देशभर को निकालने के लिए सरकार को ऐसी ही मदद की ज़रूरत है लेकिन कुछ बड़ी और नामचीन संस्थाएं और उनके मालिक अब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए थे तभी ट्विटर पर आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले हंसराज मीणा ने बाबा रामदेव के खिलाफ एक ट्विटर ट्रेंड
#बाबा_रामदेव_पैसे_निकालो जिसका असर यह हुआ कि अब बाबा रामदेव ने कोरोना से लड़ने के लिए 25 करोड़ देने का ऐलान किया है।

बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस से देश की जंग में 25 करोड़ रुपए का योगदान देने का ऐलान किया। उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पतंजलि का हर कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन पीएम राहत कोष के लिए दान करेगा। स्वामी रामदेव ने कहा कि इस जंग में उन्हें और पतंजलि को जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसके लिए तैयार हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *