ख़बर अड्डा, नईदिल्ली (18 जुलाई) झारखंड में एक समूह द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर हमले के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है. राहुल ने लोगों से पूछा कि मैं घृणा फैलाता हूं और कमजोरों को कुचल देता हूं, बताओ मैं कौन हूं?
राहुल ने ट्विटर पर झारंखड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश पर हमले के वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली के सामने झुक जाता हूं. एक व्यक्ति की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैं सत्ता को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं.
उन्होंने लिखा,”मैं सबसे कमजोर लोगों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं. मैं सभी प्राणियों को उनकी उपयोगिता के आधार पर तवज्जो देता हूं. मैं कौन हूं?”
loading...