नई दिल्ली : 2 अक्टूबर को पूरा भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा था। इस मौके पर देश के सभी लोग सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी के विचारों के साथ उनकी तस्वीर शेयर कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #gandhijayanthi, #GandhiJayanti और #GandhiAt150,#Gandhi150 ट्रेंड कर रहा था लेकिन इन सभों के बीच में एक और नाम ट्रेंड कर रहा था जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। ये नाम और कोई नहीं बल्कि नाथू राम गोडसे का था। गाँधी जयंती के दिन टॉप ट्रेंडिंग में #गोडसे_अमर_रहें ट्रेंड कर रहा था।
ट्विटर पर गोडसे अमर रहे ट्रेंड पर स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुपम ने कहा कि ऐसा ट्रेंड कराने वाले लोग भारतीय नहीं हो सकते है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दुख जताते हुए कहा कि ऐसे लोग जो यह सब ट्विटर पर ट्रेंड कराते है उसे प्रधानमंत्री मोदी फॉलो करते है।
अपनी सोच और समझ के हिसाब से आप गाँधी की आलोचना करें, विरोध करें या इग्नोर। लेकिन गोडसे को God से मानने वाले और ट्विटर पर #गोडसे_अमर_रहें ट्रेंड करवाने वाले लोग इंडियन तो कत्तई नहीं हो सकते! ये सुनकर मन और भी दुखी हो जाता है कि मेरे देश का प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को फॉलो करता है.. pic.twitter.com/nSv1sIXSys
— Anupam | अनुपम (@AnupamConnects) October 3, 2019
अनुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा ” अपनी सोच और समझ के हिसाब से आप गाँधी की आलोचना करें, विरोध करें या इग्नोर। लेकिन गोडसे को God से मानने वाले और ट्विटर पर #गोडसे_अमर_रहें ट्रेंड करवाने वाले लोग इंडियन तो कत्तई नहीं हो सकते! ये सुनकर मन और भी दुखी हो जाता है कि मेरे देश का प्रधानमंत्री ऐसे लोगों को फॉलो करता है.