Fri. Jul 4th, 2025

नई दिल्ली : गल्फ के नेताओं, डॉक्टरों और मंत्रियों के आक्रमक रूप देख कर भारत के नेताओं, अभिनेताओं और नफरतों के सौदागरों के बीच खलबली मची हुई है. कोई पुराने ट्वीट्स डिलीट कर रहा हैओ तो कोई गिरफ्तार होने से बचने के डर से एकाउंट ही डिलीट करके भाग रहा है. अभी सबसे बुरा हाल सोनू निगम का है.

https://youtu.be/TVhwZzNz1j8

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम इस समय दुबई में हैं और वहां से वर्जुअल कंसर्ट्स कर रहे हैं. सोनू पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण भारत वापस नहीं आ सके हैं. इस बात की जानकारी खुद सोनू निगम ने बीते द‍िनों दी थी. लेकिन सोनू के दुबई र‍हने पर सोशल मीड‍िया पर बवाल मचा हुआ है. इसकी वजह है अजान को लेकर 3 साल पहले किया गया उनका ट्वीट.

सोनू के पुराने ट्वीट को लेकर कई सारे लोग दुबई पुलिस से सोनू निगम की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सोनू निगम द्वारा 3 साल पहले अजान को लेकर किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ट्वीट्स में कहा जा रहा है कि सोनू निगम को भारत में अजान की वजह से सोने में दिक्कत होती थी. अब जब वे दुबई में हैं तो दुबई पुलिस द्वारा उनकी इस समस्या का समाधान होना चाहिए. सोनू निगम के ट्वीट पर 3 साल पहले भी बवाल मचा था. अब ये ट्वीट्स फिर से फैल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की जाने लगी है. इस हंगामे के बाद सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.

मामले की बात करें तो सोनू निगम ने अप्रैल 2017 में कई सारे ट्वीट्स के जरिए बताया था कि कैसे सुबह की अजान से उनकी नींद खराब हो जाती है. उन्होंने मज्जिद, मंदिर और गुरुद्वारों को ध्वनि प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था. उस दौरान उनके ट्वीट्स को इस्लामोफोबिक करार दिया गया था और उनका खूब विरोध हुआ था.

दुनियाभर में जहां पहले से ही कोरोना वायरस की वजह से महामारी फैली हुई है वहीं सोशल मीडिया पर धर्मों पर बहसबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही. हालांति दुबई पुलिस की तरफ से मामले पर कोई प्रतिक्रिया फिलहाल नहीं आई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *