नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा की जा चुकी है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन किया पर सरकार बनाने नाकाम रही। मेवात के नूह विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज़ की और यहाँ से विधायक चुने गए आफ़ताब अहमद। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे विधायक आफ़ताब अहमद।
इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता और विधायक आफ़ताब अहमद ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ने लिखा कि मेवात से मिले जनादेश के लिए सोनिया गांधी ने मेवातवासियों का शुक्रिया अदा किया है। वहीं उन्होंने कहा कि मेवात के विकास में सोनिया गांधी की अहम भूमिका रही है।
10 जनपथ राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी से मुलाक़ात!
लोकसभा व हरियाणा विधान सभा चुनावों में पार्टी को #मेवात से मिले भारी जनादेश को लेकर मैडम ने मेवात को कहा शुक्रिया।
मेवात, प्रदेश व देश की राजनीति को लेकर विचार विमर्श हुआ, मैडम की
मेवात विकास में अहम भूमिका रही है. pic.twitter.com/ir6pIiBtJ9— Ch Aftab Ahmed MLA (@Aftabnuh) October 29, 2019
कांग्रेस विधायक आफ़ताब अहमद ने ट्वीट करते हुए लिखा ” 10 जनपथ राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी से मुलाक़ात! लोकसभा व हरियाणा विधान सभा चुनावों में पार्टी को #मेवात से मिले भारी जनादेश को लेकर मैडम ने मेवात को कहा शुक्रिया। मेवात, प्रदेश व देश की राजनीति को लेकर विचार विमर्श हुआ, मैडम की मेवात विकास में अहम भूमिका रही है.