Sat. Mar 15th, 2025

नई दिल्ली, सीएए को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, देश कई हिस्सो में हिंसक प्रदर्शन की भी ख़बरें सामने आईं हैं, कई स्थानों पर हिंसा को देखते हुए धारा 144 भी लागू कर दी गई थी, इसका नुकसान इस हफ़्ते रिलीज़ हुई फ़िल्मों को भी उठाना पड़ रहा है, सलमान ख़ान, सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म ‘दबंग 3’ को भी इसका नुकसान उठाना पड़ा, इसको लेकर अब लीड फीमेल एक्टर सोनाक्षी सिन्हा का बयान सामने आया है,

सोनाक्षी सिन्हा ने इसको लेकर कहा है कि सीएए को लेकर हो रहे देशभर में विरोध प्रदर्शन ‘दबंग 3’ के ओपनिंग बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘हम जानते हैं, पूरे देश में क्या चल रहा है,’ सीएए प्रोटेस्ट का जिक्र करते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लोग जानते हैं कि क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है, लेकिन मैं अपनी फ़िल्म को लेकर दर्शकों के रिस्पॉन्स से काफी खुश हूं, इस समय पूरा देश इस मामले सीएए प्रोटेस्ट को लेकर एक साथ आया है यह एक फ़िल्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है,’

20 दिसंबर को रिलीज़ हुई ‘दबंग 3’ ने करीब 24 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया, इसके अवाला फ़िल्म ने पहले वीकेंड में करीब 80 करोड़ का बिज़नेस किया है, देखा जाए तो फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन सलमान ख़ान के स्टारडम के चलते जो उम्मीद लगाई जा रही थी, ‘दबंग 3’ उस पर खरी नहीं उतर पाई, पिछले छह सालों में ‘दबंग 3’ सलमान की दूसरी सबसे ख़राब ओपनिंग वाली फ़िल्म है, इससे पहले ट्यूबलाईट को करीब 21 करोड़ ओपनिंग मिली थी,

फ़िल्म की ख़राब ओपनिंग के पीछे सीएए को जिम्मेदार माना जा रहा है। उत्तर भारत में जहां सलमान ख़ान के फैंस अधिक हैं, वहां सीएए प्रोटेस्ट की आंच देखी गई है। ऐसे में उम्मीद है कि माहौल शांत होने के बाद फ़िल्म के बिज़नेस तेजी के उछाल देखने को मिलेगा

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *