नई दिल्ली : फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर विरोध जताया है. सुशील मोदी ने कहा है कि फीस बढ़तोरी इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि कैम्पस में बीफ पार्टी करने वाले शहरी नक्सली गरीब छात्रों को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “जेएनयू में फीस वृद्धि कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं कि इसके लिए संसद मार्च निकाला जाए. हकीकत यह है कि जो शहरी नक्सली इस कैम्पस में बीफ पार्टी, पब्लिक किसिंग, महिषासुर महिमामंडन, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का मानभंजन और देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाने जैसी गतिविधियों में लगे हुए हैं वो अब गरीब छात्रों को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं.”
सुशील मोदी के इस ट्वीट के बाद लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने ट्वीट करके बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कभी समय निकाल कर पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जाइए और वहाँ के हालात का जायज़ा लीजिए, कैसे छज्जों का प्लास्टर गिर रहा है और कमरों में अलमारियां नहीं है। उन्होंने सुशील मोदी से आग्रह किया कि वह पटना यूनिवर्सिटी के हालात को सुधारें।
प्रिय सुशील मोदी जी. जेएनयू की चिंता के लिए धन्यवाद.
बाकी कभी समय मिले तो पटना यूनिवर्सिटी (जिसने आपको नेता बनाया) हॉस्टल जाइएगा. किसी भी हॉस्टल में जा सकते हैं. छज्जों का प्लास्टर गिर रहा है. कमरों में अलमारियां नहीं हैं. लंबी लिस्ट है. वहां के हालात सुधार दें. @SushilModi— Saurabh Dwivedi (@saurabhtop) November 20, 2019
सौरभ द्ववेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” प्रिय सुशील मोदी जी. जेएनयू की चिंता के लिए धन्यवाद. बाकी कभी समय मिले तो पटना यूनिवर्सिटी (जिसने आपको नेता बनाया) हॉस्टल जाइएगा. किसी भी हॉस्टल में जा सकते हैं. छज्जों का प्लास्टर गिर रहा है. कमरों में अलमारियां नहीं हैं. लंबी लिस्ट है. वहां के हालात सुधार दें.