Thu. Nov 21st, 2024

पटना (Khabar अड्डा) : बिहार में एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार का प्रकोप जारी है. अभी तक इससे 170 बच्चों की जान जा चुकी है। इससे पहले सोमवार को चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसपर कोर्ट ने चिंता जताई।

लेकिन इन सब के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम करने वाली सुमन राव से मुलाकात कर रहे है।

सवाल यह उठने लगा है कि जब बिहार अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में सुशील मोदी का फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम करने वाली सुमन राव से मुलाकात करना कितना उचित है? सवाल सुशील मोदी के प्राथमिकताओं पर भी उठना शुरू हो गया है।

https://twitter.com/AliSohrab007/status/1143574839040647168?s=19

इसी बीच सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले अली सोहराब (काकावाणी) ने भी सुशील मोदी पर तंज़ कसा है उन्होंने सुशील मोदी और सुमन राव की फ़ोटो को ट्वीट करते हुए लिखा ” बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी हमेशा की तरह बिहार की जनता से साथ खड़े”

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *