पटना : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगला साज सज्जा मामले में सरकार से कोई क्लीनचिट नही मिलने जैसे डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बयान पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि तेजस्वी यादव जी के ऊपर लगाए गए झूठी व मनग्रंथ आरोप के बाद सुशील मोदी जी अपनी फजीहत को छुपाने के लिए अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रधान सचिव और संबंधित विभाग के प्रधान सचिव को ही ग़लत ठहरा रहे है। जबकि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के चंचल कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी के बंगले के साज सज्जा पर नियमानुसार खर्च किया गया है। किसी भी तरह का नियम – कानून का उल्लंघन किया गया है। फिर सुशील मोदी किस सरकार द्वारा क्लीनचिट नही देने की बात कर रहे है। लगता है मोदी जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसलिए तत्काल अच्छे चिकित्सक से दिखाये।
श्री यादव ने कहा कि मोदी जी को चमकी बुखार से हुई मौतों पर बोलने में मुँह में बर्फ जम जाता है। मीडिया से मुँह छुपाकर भागते फिरते है। वही चर्चा में बने रहने के लिए लालू परिवार के विरुद्ध मनग्रंथ और स्तरहीन बयानबाजी करते रहते है। मोदी जी को बेशर्मी की पराकाष्ठा छोड़कर चमकी बुखार और लू से मरते बच्चों और बुजुर्गों को बचाने में पूरा ध्यान लगाना चाहिए।