Tue. Sep 17th, 2024

पटना : बिहार में नीतीश सरकार के सुशासन के तमाम दावे फेल हो रहे हैं। यूं कहें कि बिहार पुलिस का अपराधियों के अंदर कोई खौफ नहीं है। तभी तो अपराधी जब और जिसे चाह रहे मौत के घाट उतार दे रहे हैं और पुलिस सिर्फ कागजी कार्रवाई के लिए घटना स्थल पर पहुँच कर अपने ज़िंदा होने का सबूत देती है। आप इसे और क्या कहेंगे कि पिछले 72 घंटे के दौरान अपराधियों ने लगभग 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

रविवार की रात जब सभी लोग दिवाली की खुशियां मना रहे थे तो में कत्लेआम हो रहा था और सबसे ज्यादा हत्या बेगूसराय में हुआ। अपराधियों ने  एक साथ तीन लोगों की लाशें बिछा दीं । अपराधी पूरे परिवार को मारने की नियत से घर में घुसे थे, लेकिन कारतूस खत्म होने की वजह से दो बच्चों की जान बच गई। घटना में एक ही परिवार के तीन लोग जिसमें पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं कि हत्या कर दी गई। इसके इलावा पटना के भागवत नगर के कौशल किशोर भी अपराधियों के हत्थे चढ़ गए।

प्रदेश में हो रही इन हत्याओं पर जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बिहारवासियों को सुकून से त्योहार भी मानने नहीं दिया जाएगा। 24 घंटे में दर्जन भर लोगों की हत्या हो गई, क्या यही कानून का राज है?

पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा ” नीतीश कुमार जी क्या बगैर हत्या, रेप के दीवाली, धनतेरस,गोवर्द्धन पूजा आदि त्योहार भी बिहारवासियों को सुकून से मनाने नहीं मिलेगा?
24 घंटे दर्जन भर लोगों की हत्या, क्या यही कानून का राज है?पटना के भागवत नगर के कौशल किशोर जी का क्या कसूर था?डकैतों के भेंट चढ़ गए?15साल बाद भी यह हाल!

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *