हैदराबाद : पिछले दिनों झारखंड में एक भीड़ दुआरा मुस्लिम शख्स की हत्तीय पर ओवैस ने कहा कि झारखंड में भीड़ दुआरा हुई घटना पर मीडिया लीपापोती कर रही है और बीजेपी और आरएसएस ने मुसलमानों के खिलाफ नफरत की भावना को बढ़ाया है। उन्होंने सफलतापूर्वक एक ऐसी मानसिकता बना ली है जहाँ मुसलमानों को आतंकवादी, देशद्रोही और गौ-हत्या के रूप में देखा जाता है।
इसी बात को लेकर ABP न्यूज़ के ऐंकर सुमित अवस्थी ने ओवैसी को घेरने की कोशिश की उन्होंने लिखा कि मैं विनम्रतापूर्वक निवेदन करना चाहूंगा ओवैसी जी से की यह घटना न ध्रुवीकरण है और न ही राजनीतिकरण। तरबेज अंसारी को भीड़ ने मोबाइक चोरी करते हुए पकड़ा! वही आक्रोश में भी बेकाबू हुई।तरबेज: पुलिस के हवाले ना करने और जबरन जयश्रीराम केनारे की भावना में भीड़ ने जो किया। गलती की वोही गलती सांसद को नहीं करनी चाहिए।
इसी पर ओवैसी ने लिखा मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप एक जानलेवा भीड़ और एक ऐसे व्यक्ति के बीच अंतर करना सीखें जो सुरक्षा के बारे में चिंतित हो
या आप “फाल्स एक्विलेन्स” को गूगल कर सकते हैं और कुछ समझ सकते हैं। आप एक ‘गलती’ और ‘भीड़ हिंसा’ के बीच के अंतर को भी समझ सकते हैं।