नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के बीच कराहता रहा लेकिन यहाँ सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, संसद भवन, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के इलावा दर्ज़नो मंत्री और सैकड़ों सांसदों के होते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया जिससे दिल्ली को बचाया जा सके देखते ही देखते 3 दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई सैकड़ों लोग बुरी तरह जख्मी है। इन सब के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में भी दिल्ली हिंसा की चर्चा करते हुए उनके कारणों और दिल्ली पुलिस की भूमिका पर कई सवाल उठाए।
https://youtu.be/DZZl0mZfjPk
उन्होंने अपने भाषण में दंगों के कई कारणों का ज़िक्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों के जज अमित शाह से डरते है औऱ उनकी फटती है अमित शाह से। उन्होंने दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए कहा कि माफ कीजियेगा मैंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया पर यह सच्चाई है।