Sun. Dec 22nd, 2024

नई दिल्ली : इस वक़्त की बहुत बड़ी खबर यह है कि गोदी मीडिया के सरगना सुधीर चौधरी पर गैर जमानती धाराओं में FIR हुआ है। सुधीर चौधरी पर नफरत फैलाने, हर बात को जिहाद से जोड़ने और मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने की वजह से केरल पुलिस ने यह FIR दर्ज़ किया है। इस कि जानकारी खुद सुधीर चौधरी ने ट्वीट करके दी है। केरल पुलिस ने सुधीर चौधरी पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज़ किया है और आज ही गैरजमानती वारेंट जारी है।

केरल पुलिस के गैरजमानती वारेंट से घबराए सुधीर चौधरी ने कहा है कि केरल पुलिस ने मेरे ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती धाराओं में FIR दर्ज की है।आरोप लगाया है कि DNA में #ZameenJihad का मुद्दा उठाकर मैंने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।मेरा सवाल यह है क्या भारत में जिहाद का मुद्दा उठाना गुनाह है? जिहाद का नाम लिया तो जेल में डाल देंगे?

https://youtu.be/2cc6R5GXDEo

सुधीर चौधरी का यह ट्वीट केरल पुलिस के गैरजमानती वारेंट से पहले उसकी बौखलाहट को दिखा रहा है। इससे पहले भी सुधीर चौधरी रिश्वत लेने के मामले तिहाड़ जेल की सज़ा काट चुके है इसी वजह से इन्हें तिहाड़ी पत्रकार भी कहा जाता है। पहले महाराष्ट्र सरकार ने नफरती चिटुओं पर लगाम लगाया था और अब केरल पुलिस ने सुधीर चौधरी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पहले मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी पर लगाम लगाया फिर अमीश देवगन को हत्थे चढ़ाया और अब केरल पुलिस ने सुधीर चौधरी की नींद हराम कर दी है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *