Tue. Dec 3rd, 2024

नई दिल्ली : शाहीन बाग़ में CAA और NRC के खिलाफ पिछले 40 दिनों से भी ज्यादा से प्रोटस्ट चल रहा है और यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। इसी बीच आज ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी और न्यूज़ नेशन के पत्रकार दीपक चौरसिया भी इस प्रोटस्ट को कवर करने पहुँचे। लेकिन उनके लाव लश्कर को देख कर पता चल रहा था कि वह प्रोटस्ट कवर करने नही बल्कि किसी और इरादे से आए थे पर जैसे ही वह लोग शाहीन बाग़ पहुँचे महिलाओं ने आगे आकर विरोध किया और गोदी मीडिया गो बैक के नारे लगाए।

https://youtu.be/MBVmj97Cj0k

ज्ञात हो कि इससे पहले भी दीपक चौरसिया शाहीन बाग़ आए थे जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था और उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई थी। दरअसल शाहीन बाग़ की महिलाएं गोदी मीडिया के पत्रकारों से नाराज़ है क्योंकि जिस तरह से यह अपने स्टूडियो में बैठ कर प्रोपगंडा करते है और प्रोटस्ट में शामिल महिलाओं को बदनाम करते है की वह लोग 500 -500 रुपए ले कर प्रोटस्ट में बैठती है।

https://youtu.be/wHhNaNTkNsc

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *