Sat. Jul 26th, 2025

हरदोई : दलित युवक अजितेश कुमार के साथ भागकर शादी करने वाली साक्षी मिश्रा के पिता और बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा को आजतक चैनल पर बुलाकर लाइव डिबेट में जलील करनें वाली नाजायज प्यार को जायज ठहराने वाली पत्रकार अंजना ओम कश्यप से दूसरे बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश दलित (पासी) ने अपने बेटे के लिए उनकी बेटी का हाथ माँगा है.

 

अंजना ओम कश्यप जी आप द्वारा अपने चैनल पर बैठकर लोगो को अपमानित करना, मा0 विधायक और एक बाप की इज्जत की धज्जियां उड़ाना, उनको मानसिक प्रताड़ित करना, प्रोटोकॉल में प्रदेश के प्रमुख सचिव के बराबर एक विसम्मान जनक तरीके से संबोधित करना , कितना उचित है?

 

इसके बाद विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि – जाति , धर्मनिरपेक्षता,सामाजिक एकता और महिलाओं के अधिकारों पर लंबी बहस करने वाली कश्यप जी क्या भविष्य में मुझ दलित (पासी) के लड़के से अपनी बेटी के रिश्ते का प्रस्ताव रखकर, समाज मे एक उदाहरण और अपनी कथनी और करनी को सच साबित करने का साहस कर सकती है?

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *