Sat. Mar 15th, 2025 12:03:26 PM

मुंबई:पूरे देश मैं CAA और NRC को लेकर बवाल मचा हुआ है हर कोई विरोध कर रहा है इस बिल को संविधान के खिलाफ बता रहा है लेकिन भाजपा सरकार टस से मस नहीं हो रही है बल्कि के लोगों को उलझाने वाली एक और प्रकिर्या लेकर आ गई है और वह है NPR लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं।

तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि अहंकार अक्सर लोगों के पतन का कारण होता है। राउत ने ट्वीट कर कहा, “तूफ़ान मे कश्तियां और घमंड में हस्तियां अक्सर डूब जाती हैं।”

उन्होंने यह ट्वीट नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर भाजपा के कड़े रुख की पृष्ठभूमि पर लिखा है। वह लगातार शायरी के ज़रिए अपने विरोधियों पर ज़मकर निशाना साध रहे हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *