नई दिल्ली, Khabar अड्डा : ऊर्दू अखबारों की सूची में एक और नाम ‘सच की आवाज़’ जुड़ने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि यह अख़बार ऊर्दू अखबारों की दुनिया को शक्ति प्रदान करेगा। कल यानी 13 अगस्त को “सच की आवाज़” नामी ऊर्दू समाचार पत्र दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर में लॉंच किया जाएगा। आरंभ में ‘सच की आवाज़’ दिल्ली, लखनऊ, पटना और मुंबई से प्रकाशित होगा। 3 रुपए की कीमत वाला यह अख़बार 24 पेज का होगा। जिसमें देश की हर छोटी बड़ी खबरों के अतिरिक्त क़ौम और मुस्लिम देशों के हालात से अवगत कराया जाएगा।
“सच की आवाज़” एक ऐसे दौर में लॉंच हो रहा है जब पत्रकारिता पर लगातार सवाल उठाया जा रहा है। ऐसे में संपादक की ज़िम्मेदारी और चुनौतियां काफ़ी बढ़ जाती हैं।
और इन्ही ज़िम्मेदारी और चुनौतियों को स्वीकारने के लिए तैयार है ऊर्दू पत्रकारिता का एक बहुत बड़ा नाम सय्यद फैसल अली।
यह “सच की आवाज़” के मुख्य संपादक और CEO है. फैसल अली रोज़नामा राष्ट्रिय सहारा के पूर्व समूह संपादक भी रह चुके है.