नई दिल्ली : हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर यह है कि संबित पात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने के बाद गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने 28 मई यानी कि आज बताया कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए थे।
बता दें कि, संबित पात्रा समाचार चैनलों पर सामने आने वाला भाजपा का एक लोकप्रिय चेहरा हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने गुरुवार को भी कई ट्वीट किए। संबित पात्रा हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में अब खुद संबित पात्रा का कोरोना से संक्रमित होना या उनके अंदर कोरोना के लक्षण दिखना यह बताता है देश अभी और भयावह स्थिति की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि जो हर दिन टीवी स्टूडियो में बैठ कर अपने सरकार के कामकाज का डंका बजाता था स्वास्थ्य सेवाओं को कोरोना से लड़ने के लिए काफ़ी बताता था अगर वही इस महामारी से संक्रमित हो जाए तो इससे BJP को भी सबक सीखने की ज़रूरत है।