ख़बर अड्डा :- AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संबित अभी बच्चा है। बच्चों के बारे में नहीं बोलते। उन्होंने आगे कहा कि उनका मुकाबला बच्चों के बाप से है जब बड़े बात कर रहे हो तो बच्चों को टाँय टाँय नहीं करना चाहिए।
दरअसल संबित ने अपने एक बयान में ओवैसी को नया जिन्ना करार दिया था। जिसके जवाब में ओवैसी ने यह बातें कहीं। वही इमरजेंसी पर राय रखते हुए ओवैसी ने कहा कि इसे कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गांधी जी की हत्या, बाबरी विध्वंस, 1984 में सिख दंगा, और 2002 में गुजरात दंगों के बारे में भी किसी को कभी नहीं भूलना चाहिए। यह आज़ाद भारत की वह घटनाएं है जिन्होंने हिला कर रख दिया।
loading...