नई दिल्ली, Khabar अड्डा : “आप ” के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज राज्यसभा में पत्रकारिता को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने उच्च सदन में बोलते हुए कहा कि एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल ने अपने 3 पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इन पत्रकारों को सत्ता पक्ष का विरोध करने पर निकाला गया है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बात करने की आज़ादी छीनी जा रही है जबकि लोकतंत्र में बात कहने की आजदी है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ABP न्यूज़ चैनल में हड़कंप मचा हुआ है. मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर और पूण्य प्रसून बाजपेयी ने एबीपी न्यूज को इस्तीफा दे दिया है तो वही अभिसार शर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह तीनो ऐसे पत्रकार है जो लगातार सरकार के गलत नीतियों को जनता के सामने ला रहे थे औऱ सरकार से सवाल पूछ रहे थे.