नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज रिपब्लिक टीवी के अर्णव गोस्वामी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अर्णव गोस्वामी को हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बौद्धिक आतंवादी करार दे दिया।
अर्नब गोस्वामी हिंदुस्तान का सबसे बड़ा "बौद्धिक आतंकवादी" है इससे देश को बचाना होगा देखिये ये विडीओ और ख़ुद तय कीजिये। https://t.co/hZGv16KHIU
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 22, 2019
आपको बता दें कि अन्तिम चरण के चुनाव के बाद चारों तरफ मिल रही लावारिस EVM पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा हैं। लेकिन चुनाव आयोग इसको मानने के लिए तैयार नहीं हैं। अगर विपक्ष के इन बातों में सच्चाई है तो पत्रकारों को भी लोकतंत्र का इस तरह से किए जा रहे हत्या पर सवाल उठना चाहिए। पर रिपब्लिक के अर्णव गोस्वामी विपक्ष के द्वारा उठाये जा रहे सवालों से खुद बोखला गए है औऱ अपने स्टूडियो में ऐसी हरकतें करने लगे और चीखने लगे जो एक पत्रकार के लिए शोभा नहीं देती है। अर्णव की बौखलाहट का वीडियो वायरल हो गया है आप भी देखें
https://www.facebook.com/393475821165268/posts/608255183020663/
उनकी उन हरकतों को देख कर लगता है कि वह पूरी तरह सत्ता की दलाली पर उतर आए है। उनकी इसी हरकत को देख कर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उनको हिंदुस्तान का बौद्धिक आतंकवादी करार दे दिया।